सहरसा में इन गांव में होती है 8 से 10 किलो तक तरबूज की खेती।

सहरसा में इन गांव में होती है 8 से 10 किलो तक तरबूज की खेती।

बिहार सिटीज/सहरसा। कहते हैं मन में जज्बा हो और कुछ नया करने का जुनून हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है कुछ यूं ही कर दिखाया है सहरसा के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर के रहने वाले किसान शिवचंद्र मेहता ने ।

दरअसल शिवचंद्र मेहता हाजीपुर से 10 में तरबूज का बीज का एक पैकेट लाया था और ट्रायल के रूप में उन्होंने अपने एक इकट्ठे के खेत में लगा दिया उन्हें विश्वास नहीं था कि यहां तरबूज का फल भी हो सकता है ,लेकिन कुछ महीने बाद पूरे खेत में तरबूज ही तरबूज दिख जाने के बाद शिवचंद्र मेहता खुशी के मारे झूम उठे, उन्होंने 10रुपए के बीच से 10 हजार की कमाई कर डाली ,एक तरबूज का वजन 8 से 10 किलो तक हुआ, जिससे शिवचंद्र मेहता गदगद हो गए, वे आगे बताते हैं कि अब आने वाले समय में बड़ी संख्या में तरबूज की भी खेती करेंगे आपको यह भी बता दे जिस खेत में सब्जी की फसल शिवचंद्र मेहता करते थे उसी खेत में ट्रायल के रूप में उन्होंने तरबूज का बीज देकर तरबूज की खेती में अपनी किस्मत आजमाना चाहा लेकिन यह प्रयास उनकी सफल रही ।

अक्सर तरबूज की खेती या तो नदी किनारे सफेद बालू पर होते अपने जरूर देखा होगा लेकिन सहरसा के इस किसान ने यह साबित कर दिया कि हर काम मुश्किल नहीं है अगर इरादा ठान लिया जाए तो हर मुश्किल आसान हो जाती है उन्होंने यह साबित किया कि तरबूज की खेती सफेद बालू पर ही नहीं हो सकती बल्कि खेतों में भी तरबूज की खेती आराम से की जा सकती है ।

One thought on “सहरसा में इन गांव में होती है 8 से 10 किलो तक तरबूज की खेती।

Leave a Reply to राहुल Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *