- आपसी विवाद में किसान मदन यादव की गोली मारकर की गई हत्या,घटनास्थल से पांच खोखा बरामद ।
- तीन अभियुक्त हिरासत में पूछताछ जारी ।
बिहार सिटीज/ सहरसा। पतरघट थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात आपसी विवाद में चला तेरह राउंड गोली किसान के शरीर पर पांच गोली लगने से घटनास्थल पर किसान ने तोड़ा दम पत्नी जान बचाने की लगाई गुहार लेकिन दरिंदों ने नहीं किया रहम।मृतक की पहचान गोलमा पूर्वी पंचायत के ऊटी नवटोलिया वार्ड नंबर 15 निवासी मदन यादव 45 वर्षीय रूप में की गई।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ सदर,पुलिस निरीक्षक सदर अंचल,थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती एवं सौर बाजार थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ किया।तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया।
घटना स्थल पर पुलिस टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं एफएसएल और डॉग स्क्वॉड बुलाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तथा घटना स्थल से 5 खोखा बरामद हुई है। हत्या की मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया हत्या की घटना भूमि विवाद के कारण होने की बात सामने आ रही है।दो पक्षों के बीच विगत 30 वर्षो से भूमि विवाद चला आ रहा है।हत्या की घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।छापामारी के क्रम में अशोक यादव के घर से एक देसी कट्टा पुलिस की टीम ने बरामद की। घटना की हर पहलू पर जांच जारी हैं।शव घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट गई।इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न होते हुए देखा जा रहा है।