अग्निशमन विभाग में कार्यरत यह जवान अपने दांतों से उठा लेते हैं 100 किलो का वजन कारनामा देख लोग हो रहा है अचंभित!

अग्निशमन विभाग में कार्यरत यह जवान अपने दांतों से उठा लेते हैं 100 किलो का वजन कारनामा देख लोग हो रहा है अचंभित!

बिहार सिटीज/सहरसा। बिहार पुलिस का यह जवान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है यह जवान अपने दांतों से 100 किलो के अधिक का वजन बड़े ही आसानी से उठा लेते हैं सिपाही का यह कारनामा देख लोग भी अचंभित हो रहे हैं लोग इस जवान के इस कारनामे को देख लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी खड़े होने लगे को आखिर यह कैसे संभव हो रहा है ।
सिपाही के इस हौसले को देख एक शायर ने खूब कहा है अगर हौसले में हो उड़ान तो कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है ।

दरअसल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के अग्निशमन सेवा के अग्निशाम सेवक संख्या 54 सिपाही पर कार्यरत पटना जिले के रहने वाले 40 वर्षीय इंदल पासवान सिमरी बख्तियारपुर अग्निशमन विभाग में कार्यरत है इंदल पासवान ने अपने दांत से 100 किलो से अधिक का वजन उठाकर सबको अचंभित कर दिया है , इंदल को ऐसा करते देख अग्निशमन विभाग के अधिकारी एवं आम लोग भी अचंभित है । इससे पूर्व इंदल 26 जनवरी 2024 को भी इसका प्रदषण अपने कार्यालय परिसर में किया था तत्पश्चात उन्होंने एक बार फिर 100 किलो का वजन उठाकर अचंभित कर दिया है ।

इस पूरे मामले को लेकर इंदल पासवान से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से दांत से वजन उठाने का प्रेक्टिस करते आ रहे हैं हमारी चाहत है कि गिनीज बुक में मेरा नाम आए आगे और अधिक वजन उठाने का प्रेक्टिस वह करते हैं । वही जब इसका राज पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह को व्यायाम करते हैं दांतों को नीम के दात्मन से प्रतिदिन साफ करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *